मायावती ने दलित छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत न करने पर की UP सरकार..

मायावती ने दलित छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत न करने पर की UP सरकार..

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दलित छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत न करने पर उत्तर प्रदेश सरकार की आज आलोचना की।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि इस विश्वविद्यालय से कई जिलों के दर्जनों कॉलेज संबद्ध हैं और हजारों एससी-एसटी छात्र वहां पढ़ते हैं।

मायावती ने कहा “ राज्य सरकार की ढिलाई के कारण छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई है। इस कारण छात्रों में चिंता और आक्रोश है क्योंकि उनका भविष्य अधर में लटक रहा है।”

उन्होंने लिखा कि इस संबंध में विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन से बार-बार पत्राचार भी किया गया। इसके बावजूद लखनऊ में समाज कल्याण विभाग के स्तर पर असंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण मंजूरी में देरी हुई है, जिससे करीब 3500 दलित छात्र प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा “ क्योंकि अलीगढ़ का यह विश्वविद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष प्रयासों से ही स्थापित हुआ है इसलिए मुख्यमंत्री हजारों दलित छात्रों की इस गंभीर समस्या का समाधान अवश्य निकालेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top