स्वास्थ्य विभाग के अफसरों कर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रदद

चंडीगढ़। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेने के लिए इंडियन आर्मी की ओर से अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बनी परिस्थितियों के चलते सभी मेडिकल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई है। छुट्टी पर गए लोगों से ड्यूटी जॉइन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत सभी मेडिकल अधिकारियों एवं कर्मचारी की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दी गई है। 24 घंटे ड्यूटी करने के लिए तैयार रहने का स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेश दिया गया है।
नेशनल हेल्थ मिशन चंडीगढ़ के हेल्थ डायरेक्टर की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि किसी भी समय और किसी भी जगह ड्यूटी के लिए बुलाए जाने पर तुरंत रिपोर्ट करें।
उन्होंने कहा है कि फोन कॉल का तुरंत जवाब देना जरूरी है, ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।