बोली जनसुराज- NDA सरकार ने 40000 करोड़ खर्च कर खरीदे जनता के वोट

बोली जनसुराज- NDA सरकार ने 40000 करोड़ खर्च कर खरीदे जनता के वोट
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। बिहार में हुए चुनाव में अभी तक अन्य राजनीतिक दलों के लिए चुनावी रणनीतिकार के रूप में सुर्खियां बटोरने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बड़ा आरोप लगाया और कहा कि एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत खरीदा हुआ है, देश में पहले भी ऐसी कोशिश होती रही है।

शनिवार को जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एनडीए को बधाई दी है और नई सरकार बनने के लिए शुभकामनाएं भी दी है।

उन्होंने कहा है कि बिहार में बनने वाली नई सरकार से हमारी डिमांड है कि अब साफ सुथरी सरकार बने और दागी मंत्रियों को सरकार में जगह नहीं दी जाए, हमारे जो भी मुद्दे थे उन पर खुद पीएम और सीएम ने भी बातें की है, इसलिए हम यह देखते रहेंगे कि उन मुद्दों पर कितना काम किया जाता है।

उदय सिंह ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एनडीए को मिला प्रचंड बहुमत खरीदा हुआ है देश में पहले भी ऐसी कोशिशें से होती रही है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्य सरकार ने तकरीबन 40 हजार करोड़ रूपया खर्च कर यह बहुमत प्राप्त किया है।

उन्होंने कहा है कि जनता के पैसे से जनता का वोट खरीदा गया है, अब बिहार सरकार के पास शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी जरूरी चीजों पर खर्च करने लायक रुपए नहीं बचे हैं, क्योंकि इन्होंने कैश ट्रांसफर के लिए वर्ल्ड बैंक से मिले लोन की रकम में से भी 14000 करोड रुपए खर्च कर दिए हैं।

उन्होंने कहा है कि जनसुराज की स्थापना जिस दृढ़ता से हुई थी और परिवर्तन का जो उद्देश्य था वह लगातार जारी रहेगा। सरकार की कमियों को हम लगातार उजागर करते रहेंगे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top