आईपीएस के ट्रांसफर- आशीष तिवारी होंगे सहारनपुर एसएसपी

आईपीएस के ट्रांसफर- आशीष तिवारी होंगे सहारनपुर एसएसपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर कर अब आशीष तिवारी को नया एसएसपी नियुक्त किया गया है।


रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक शलभ माथुर की ओर से जारी की गई आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के मुताबिक राज्य के पांच आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।

आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय लखनऊ आईपीएस सुजीत पांडे को अब अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन नियुक्त किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक एपीटीसी सीतापुर आईपीएस आर के स्वर्णकार अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं। सीआईडी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस आशीष तिवारी को अब पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।


अभी तक सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस रोहित सिंह सजवाण को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध करते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। इनके अलावा आईपीएस एसबी शिरडकर पुलिस महानिदेशक अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन से तबादला कर पुलिस महानिदेशक पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड लखनऊ में नियुक्त किए गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top