अंतरिम सरकार ने शेख हसीना को दिया झटका- अवामी लीग पर लगाया प्रतिबंध

अंतरिम सरकार ने शेख हसीना को दिया झटका- अवामी लीग पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली। मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आतंकवाद विरोधी अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री रही शेख हसीना की पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं समावेशी चुनाव जल्द से जल्द कराने का आह्वान किया है।

बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने आतंकवाद निरोधी अधिनियम का इस्तेमाल करते हुए शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि उचित प्रक्रिया अपनाए बगैर अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाया जाना एक चिंताजनक घटनाक्रम है।

उन्होंने कहा है कि लोकतांत्रिक देश होने के नाते भारत स्वाभाविक रूप से लोकतांत्रिक स्वतंत्रता में कटौती और खत्म होती राजनीतिक भागीदारी से चिंतित है।

उन्होंने कहा है कि हम बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव जल से जल्द करने का पुरजोर समर्थन करते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top