जनता दर्शन में CM ने सुनी फरियादियों की समस्याएं- दिया समाधान का भरोसा

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित किए गए जनता दर्शन में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे लोगों की फरियाद को मुख्यमंत्री ने सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया। जनता दर्शन में जमीन विवाद और आर्थिक सहायता के मामले ज्यादा रहे।
सोमवार को गोरखपुर दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में पहुंचे लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री के जनता दर्शन कार्यक्रम में जमीन विवाद और इलाज के लिए आर्थिक सहायता के मामले अधिक देखने को मिले। इस दौरान कई लोगों ने मुख्यमंत्री को जमीन पर अवैध कब्जे होने की बात भी बताई।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि इन मामलों की जांच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पब्लिक को न्याय दिलाया जाए, यदि कोई किसी की जमीन पर अवैध कब्जे कर रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की डिमांड लेकर पहुंचे लोगों की बात को मुख्यमंत्री ने सुना और एस्टीमेट बनवाकर लाने को कहा।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से आर्थिक मदद जरूर की जाएगी।