सिलेंडरों के ट्रक से अवैध वसूली- सीएम के निर्देश पर घूस लेते पकड़ा

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस ने इंडियन मिल कारपोरेशन के बॉटलिंग प्लांट पर चल रहे अवैध वसूली के खेल को उजागर करते हुए प्लांट से निकलने वाले सिलेंडर लदे प्रत्येक ट्रक से 1250 रुपए की वसूली करने वाले सिंडिकेट का खुलासा कर एक व्यक्ति को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को कानपुर पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इंडियन आयल के बॉटलिंग प्लांट से गैस सिलेंडर लेकर निकलने वाले प्रत्येक ट्रक से 1250 रुपए की वसूली करने वाले सिंडिकेट का खुलासा किया है।

बताया जा रहा है कि कानपुर के दबौली वेस्ट संत कबीर नगर के रहने वाले ड्राइवर संतोष कुमार ने कानपुर में पनकी थाने से लेकर पुलिस कमिश्नरी तक बाॅटलिंग प्लांट पर चल रहे अवैध वसूली के खेल को लेकर शिकायत की थी, लेकिन कहीं पर भी संतोष की सुनवाई नहीं की गई।
इसी महीने की 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे संतोष ने अपनी पीड़ा मुख्यमंत्री को बताई, ड्राइवर की शिकायत पर मुख्यमंत्री दफ्तर की ओर से जब मामले की जांच बैठाई गई तो एडीसीपी वेस्ट कपिल देव सिंह फोर्स के साथ खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने दो पुलिस कर्मियों को रुपए देकर सिविल ड्रेस में संतोष के ट्रक में बैठा दिया।
ट्रक चालक से जैसे ही बॉटलिंग प्लांट पर 1250 रुपए की वसूली की गई तो ट्रक में बैठे पुलिस कर्मियों ने तुरंत घूस लेने वाले राजस्थान निवासी मोहन को दबोच लिया।
राजस्थान के रहने वाले मोहन से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कानपुर देहात गजनेर के रहने वाले सुरेंद्र भदौरिया और किशन लाल गोयल को हिरासत में ले लिया है। पनकी थाना पुलिस ने ड्राइवर संतोष की तहरीर पर महेंद्र भटनागर, संतोष कुमार, किशनलाल गोयल, सुमेंद्र भदौरिया और मोहन के खिलाफ जबरन वसूली समेत अन्य कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।