CM योगी के कार्यक्रम मे जाने को लेकर पूर्व BJP MLA की पुलिस से हाॅट टॉक

मेरठ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कार्यक्रम में जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक की रोके जाने पर पुलिस के साथ हॉट टॉक हो गई, कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर जहां पुलिस विधायक को कार्यक्रम स्थल तक सरकारी गाड़ी से ले जाने को तैयार थी वही पूर्व भाजपा विधायक अपनी निजी गाड़ी में ही वहां तक जाने की बात पर अडे थे।
रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज का वीडियो पर पुष्प वर्षा के कार्यक्रम को लेकर मोदीपुरम में दूल्हेड़ा चौकी के पास कावड़ियों पर पुष्प वर्षा के लिए मंच बनाया गया था। सरधना विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे संगीत अपनी प्राइवेट गाड़ी में सवार होकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को जा रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री के कार्य कर्म के साथ-साथ कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर की गई व्यवस्था के अंतर्गत पुलिस ने पूर्व विधायक की प्राइवेट गाड़ी को रोक दिया इससे संगीत सोम बुरी तरह से भड़क गए तकरीबन 20 मिनट तक पुलिस अधीक्षक यातायात और एडम सीट के साथ पूर्व भाजपा विधायक की बहस होती रही इसके बाद भी संगीत सोम नहीं रुके तो एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पूर्व विधायक से गुजारिश की कि वह सरकारी गाड़ी से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को जाएं लेकिन बेरी के दिन नहीं हटेगी बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक सरकारी गाड़ी में सवार होकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने को तैयार नहीं हुए। उधर पुलिस भी अपने बात पर एड गई और विधायक की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दिया इसे लेकर संगीत सोम एवं पुलिस अफसर के बीच दो मर्तबा हॉट टॉप हुई अंत में पूर्व भाजपा विधायक को अपनी गाड़ी वापस लेकर वहां से लौटना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि बीती रात मेरठ गाजियाबाद रोड पर मोदीनगर में भारतीय जनता पार्टी की विधायक के पति के हॉस्पिटल की एंबुलेंस में कावड़ियों को टक्कर मार दी थी जिसमें दो कावड़ियों की मौत हो गई थी जबकि घायल हुए तीन का वीडियो को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में कराया गया था। शायद पुलिस के दिमाग में वही मामला था जिसके चलते पुलिस का वीडियो की सुरक्षा से समझौता करने को तैयार नहीं हुई।