GST सुधार मोदी सरकार का नवरात्र पर देश की सभी माताओं-बहनों को उपहार

GST सुधार मोदी सरकार का नवरात्र पर देश की सभी माताओं-बहनों को उपहार

नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि मोदी सरकार ने नवरात्र के शुभ अवसर पर देश की सभी माताओं-बहनों को नयी पीढी के जीएसटी सुधारों का उपहार दिया है।

देश भर में नयी पीढी के जीएसटी सुधारों के अमल में आने पर शाह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा," मोदी सरकार का नवरात्र के शुभ अवसर पर देश की सभी माताओं-बहनों को नयी पीढी के जीएसटी सुधारों का उपहार! मोदी जी ने देशवासियों से जीएसटी रिफॉर्म का जो वादा किया था, वह आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस जीएसटी में 390 से अधिक वस्तुओं पर टैक्स में ऐतिहासिक कमी की गई है। खाद्य एवं घरेलू सामान, होम बिल्डिंग व मैटेरियल्स, ऑटोमोबाइल, कृषि, सेवाएँ, खिलौने, स्पोर्ट्स व हैंडीक्राफ्ट्स, शिक्षा, चिकित्सा व स्वास्थ्य, बीमा जैसे क्षेत्रों में जीएसटी में अभूतपूर्व राहत से देशवासियों के जीवन में खुशियाँ आएँगी और उनकी बचत भी बढ़ेगी।"

शाह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि में इन सुधारों की बड़ी भूमिका होने वाली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में स्वदेशी अपनाने का आह्वान करते हुए बताया कि कैसे इन सुधारों से आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार सुधारों के माध्यम से निरंतर मध्यम वर्ग की बचत में वृद्धि सुनिश्चित करते हुए उसकी आय बढ़ाने के लिए कई अवसर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुओं, हेल्थकेयर उत्पादों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और शैक्षिक वस्तुओं की जीएसटी दरों में भारी कमी से उनकी खर्च करने योग्य आय में वृद्धि होगी और वे अधिक बचत करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि ये सुधार गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं की सेवा के सरकार के दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि नए सुधार विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर जीएसटी दरों में भारी कटौती के साथ मध्यम वर्ग के खर्चों को कम करेंगे और भारत के विकास के पहिये को दुनिया का सबसे समृद्ध देश बनने की राह पर तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top