स्कूलों के मर्जर पर सरकार का बड़ा फैसला- अब ऐसे स्कूल नहीं होंगे मर्ज

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सरकार की ओर से स्कूलों के एकीकरण के मामले को लेकर अब बड़ा फैसला लिया गया है। 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। 50 से अधिक छात्र वाले स्कूल भी मर्ज नहीं किए जाएंगे।
बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने प्राइमरी स्कूलों के मर्जर को लेकर सरकार की ओर से लिए गए बड़े फैसले की जानकारी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर किसी भी स्कूल को मर्ज नहीं किया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी स्कूल में 50 से अधिक बच्चे हैं तो उस स्कूल का भी एकीकरण नहीं किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया है कि जो स्कूल फिलहाल मर्ज हो चुके हैं उनको अनपेयर यानी उनके मर्जर को कैंसिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि स्कूलों के एकीकरण में स्कूल की जो बिल्डिंग खाली हो रही है उनमें बाल कल्याण विभाग के सहयोग से 3 साल से 6 साल के बच्चों के लिए बाल वाटिका शुरू की जाएगी।
राजधानी के लोकभवन में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेसिक शिक्षा मंत्री की ओर से दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा और ना ही एक भी टीचर का पद समाप्त किया जाएगा।