सरकार हुई मेहरबान- ऑटो कैब चालकों को देगी रुपए 15000

नई दिल्ली। सरकार की ओर से किए गए बड़े ऐलान के मुताबिक ऑटो एवं कैब चालकों की बल्ले बल्ले हो गई है, हर साल अब इन्हें 15-15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने राज्य के एनटीआर जनपद में ऑटो ड्राइवरला सेवालो स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। इस योजना के अंतर्गत ऑटो एवं कैब चालकों को वार्षिक रूप से सहायता दी जाएगी।
सरकार की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि इस योजना के अंतर्गत राज्य के दो करोड़ 9 लाख से अधिक ऑटो एवं कैब चालकों को हर साल 15- 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
यह योजना उन ड्राइवरों के लिए चलाई गई है जिनकी आजीविका स्त्री शक्ति यानी महिलाओं को राज्य सरकार की बसों में मुफ्त सफर की पहल से प्रभावित हुई है।
सरकार के इस फैसले को लेकर ऑटो एवं कैब चालकों ने सीएम का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से इस राशि के माध्यम से उन्हें अपना परिवार ठीक-ठाक ढंग से चलाने में सहायता मिलेगी।