मिला जीवन- टल गई सजा ए मौत-भारत सरकार के दखल से निमिषा प्रिया..

मिला जीवन- टल गई सजा ए मौत-भारत सरकार के दखल से निमिषा प्रिया..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से किए गए सदप्रयासों के चलते यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को नया जीवन हासिल हुआ है। सरकार के प्रयासों के चलते स्थानीय प्रशासन की ओर से फिलहाल निमिषा प्रिया की सजा को टाल दिया गया है।

मंगलवार को यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को भारत सरकार की ओर से किए गए प्रयासों की वजह से राहत मिल गई है।

स्थानीय प्रशासन ने फिलहाल निमिषा प्रिया की सजा को टाल दिया है। निमिषा प्रिया के वकील और परिजनों को अब इस बात का वक्त दिया गया है कि वह मृतक तलाल अबदो मेहदी के परिवार से डील कर सके और उन्हें ब्लड मनी लेने के लिए राजी कर सके, जिससे निमिषा प्रिया की सजा को माफ कर दिया जाए।

निमिषा प्रिया की सजा ए मौत को लेकर मंगलवार की सवेरे 10:30 बजे आयोजित की गई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है, इस मीटिंग में केरल के एक मुफ्ती अबू बकर मुसलियार के दोस्त शेख हबीब उमर भी मौजूद थे।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top