ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी मंत्रिपरिषद की पहली बैठक

नई दिल्ली, ऑपरेशन सिंदूर के बाद और मोदी सरकार के तीसरी बार सत्तारूढ़ होने के बाद मंत्रिपरिषद की पहली पूर्ण बैठक बुधवार को यहां संपन्न हुई।

इससे पहले मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुषमा स्वराज भवन पहुंचे। इस बैठक में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धि और पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा।

इस बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री के संबोधन से होगी। इसके बाद सभी अहम मंत्रालय एक साल के कामकाज का ब्यौरा रखेंगे। बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन एक साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इसके बाद विदेश सचिव ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति देंगे।

श्री मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे। प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के दौरान बीते साल 28 अगस्त की मंत्रिपरिषद की बैठक में परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म का नारा दिया था। साथ ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पॉलिसीज में महिला, गरीब, युवा और किसानों को रखने का आह्वान भी किया था।

इस बार के संबोधन में श्री मोदी भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ 2047 तक विकसित देश में शामिल करने का रोडमैप भी बताएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top