राजकीय ITI में लगेगा रोजगार मेला- युवाओं को मिलेगा रोजगार

मुजफ्फरनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय और राजकीय ITI संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मोरना स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में लगने वाले रोजगार मेले में आने वाली कंपनियां साक्षात्कार एवं परीक्षा लेकर अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें रोजगार देंगी।
मंगलवार को जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, मुजफ्फरनगर एवं राजकीय आई0टी0आई0 मोरना मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में एक रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 21.05.2025 को राजकीय आई0टी0आई0 मोरना मुजफ्फरनगर के परिसर में किया जा रहा है। जिसमें निजि क्षेत्र की चार से पांच कम्पनियां लगभग 450 विभिन्न पदों हेतु साक्षात्कार/परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
उन्होंने बताया है कि इस रोजगार मेले में नियोजकों द्वारा हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट,आई0टी0आई0 आदि योग्यताधारक अभ्यर्थियों के लिए टेक्निकल असिस्टेंट, वैलनेस एडवाइजर, असिस्टेंट, फील्ड एक्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रजेन्टेटिव आदि पदों के लिए चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया है कि इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा है कि रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु सभी अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड, समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, फोटो आई0डी0 एवं बॉयोडाटा लेकर अवश्य आए। किसी प्रकार की असुविधा की स्थिति में जिला सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर में सम्पर्क कर सकते है । उन्होंने स्पष्ट किया है कि इस हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।