डबल इंजन की सरकार- फिर कर्ज के बोझ तले दबने को तैयार

डबल इंजन की सरकार- फिर कर्ज के बोझ तले दबने को तैयार

भोपाल। राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार एक बार फिर से कर्ज के बोझ तले दबने को तैयार हो रही है। मई महीने की शुरुआत में 5000 करोड़ रुपए का कर्ज़ सरकार की ओर से लिया जा रहा है।

वित्त वर्ष 2024- 25 के शुरू हुए अभी एक महीना ही बीता है कि राज्य की मोहन यादव सरकार ने एक बार फिर से नया कर्ज लेने की तैयारी शुरू कर दी है।

पहले से ही चार लाख 21 हजार करोड रुपए के कर्ज के बोझ के तले दबी मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार अब एक बार फिर से 5000 करोड रुपए का कर्ज लेने जा रही है। 6 मई को दो किस्तों में यह नया लोन लेने की तैयारी शुरू की गई है।

रिजर्व बैंक आफ इंडिया से लिए जा रहे इस कर्ज की प्रक्रिया 6 मई को पूरी होगी, जबकि भुगतान 7 मई को किया जाएगा। अप्रैल महीने में मोहन यादव सरकार ने कोई कर्ज नहीं लिया था।

लेकिन अब मई महीने की शुरुआत में ही 5000 करोड रुपए का कर्ज दो किस्तों में लिया जा रहा है। वित्त विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक दोनों कर्ज लंबी अवधि के होंगे।

पहली किस्त के रूप में 2500 करोड रुपए प्राप्त होंगे, जिसे 12 साल की अवधि के लिए बतौर कर्ज लिया गया है। इसका भुगतान 7 मई 2037 को किया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top