महामानव बनने को आतुर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अस्त्र को कोर्ट में चैलेंज

महामानव बनने को आतुर डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अस्त्र को कोर्ट में चैलेंज

वाशिंगटन। टैरिफ को वज्र के तौर पर इस्तेमाल कर खुद को महामानव बनने की तरफ अग्रसर कर रहे डोनाल्ड ट्रंप अब इस हथियार को लेकर अपने ही देश में फंस गए हैं। ट्रंप के मनमाने टैरिफ ऐलान पर अमेरिका में मचे घमासान के बीच 12 राज्यों और छोटे कारोबारी ने ट्रंप के टैरिफ पावर को अदालत में चैलेंज किया है।

बृहस्पतिवार को अमेरिका की अदालत इस बात पर फैसला लेगी क्या डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी सामानों पर आयात शुल्क लगाकर अपने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है या नहीं?

अमेरिका के 12 राज्यों और छोटे कारोबारी ने ट्रंप के टिहरी पावर को अदालत में चैलेंज किया है।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल और फरवरी महीने में चीन, कनाडा, मेक्सिको और कई अन्य देशों से आने वाले उत्पादों पर भारी टैरिफ लगा दिया था।

डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि यह कदम अमेरिका की अर्थव्यवस्था, नौकरियों और ड्रग्स की तस्करी से निपटने के लिए उठाया गया है।

लेकिन अब यह फैसला कानूनी मुश्किलों में फंस गया हैं। बुधवार को ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भी 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था।

फिलीस्तीन को स्वतंत्र राष्ट्र का दर्जा देने वाले बयान पर उन्होंने कनाडा को व्यापारिक समझौते के नाम पर धमकी दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top