जगन्नाथ मंदिर में फोटोग्राफी पर रोक को लेकर कानून बनाने की मांग

जगन्नाथ मंदिर में फोटोग्राफी पर रोक को लेकर कानून बनाने की मांग

पुरी, ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन ने मंदिर परिसर की प्रतिबंधित जगहों पर गैरकानूनी तरीके से फोटोग्राफी और विडियोग्राफी पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार से दण्डात्मक प्रावधान के तहत कड़े कानून बनाने की गुहार लगाई है।

हाल में मंदिर परिसर से संबंधित वीडियो और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड किए जाने के संदर्भ में यह मांग की गयी है। इससे पहले भी पुलिस ने नोटिस जारी कर अपराधियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की थी।

पिछले हफ्ते दो नागरिकों को चश्में में छिपे स्पाई कैमरे के साथ मंदिर परिसर में फोटो खींचते हुए पकड़ा गया था। कुछ दिन पहले भी मंदिर के आंतरिक दृश्यों सहित खंबे पर लहराते हुए मंदिर के झंडे का वीडियो वायरल हुआ था।

Next Story
epmty
epmty
Top