राजकीय आईटीआई में नहीं हो पाया चयन- घबराएं नहीं फिर से मिला मौका

लखनऊ। जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आई०टी०आई०) में सत्र 2025 के चतुर्थ चरण में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों को 24 अगस्त 2025 सायं 05ः00 बजे तक आवेदन जमा करने का अवसर प्रदान किया गया है। यह सुविधा उन अभ्यर्थियों के लिए भी उपलब्ध है जिन्होंने पूर्व में ऑनलाइन आवेदन किया है, लेकिन किसी कारणवश प्रवेश नहीं ले सके या जिनका चयन नहीं हो पाया।
आवेदन करने हेतु जरुरी दस्तावेज-
अभ्यर्थियों को अपना प्रार्थना पत्र, ऑनलाइन आवेदन पत्र, रैंक पत्र, आधार कार्ड एवं शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र सहित जनपद के किसी भी राजकीय आई०टी०आई० में उपस्थित होकर आवेदन करना होगा।
26 अगस्त 2025 सायं 05ः00 बजे तक संबंधित संस्थान में ले सकेंगे प्रवेश-
सूचना के अनुसार चतुर्थ चरण की मेरिट सूची 25 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी अपने समस्त मूल अभिलेखों एवं उनकी छायाप्रतियों के साथ 26 अगस्त 2025 सायं 05ः00 बजे तक संबंधित संस्थान में प्रवेश ले सकेंगे।