CM का बड़ा ऐलान-नवरात्रि से पहले मजदूरों को 5000 देगी सरकार

CM का बड़ा ऐलान-नवरात्रि से पहले मजदूरों को 5000 देगी सरकार
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। मुख्यमंत्री की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर किए गए बड़े ऐलान के अंतर्गत बिहार की नीतीश सरकार नवरात्र से पहले मजदूर को पांच-पांच रुपए देगी।

बुधवार को समापन की तरफ बढ़ रहे पितृपक्ष के बाद शुरू होने वाले नवरात्र महोत्सव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार की ओर से मजदूर के लिए एक बड़ा ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण मजदूरो को कपड़े खरीदने के लिए ₹5000 देने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री की ओर से लिए गए इस बड़े फैसले से राज्य के 16 लाख से ज्यादा निर्माण के काम में जुड़े मजदूरों को फायदा होगा।



बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से मजदूरों से जुड़े इस बड़े ऐलान की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री की ओर से बताया गया है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया जा रहा है, समाज के अंतिम पायदान के लोगों को मुख्य धारा में लाने के लिए हम लोग शुरू से ही काम कर रहे हैं, जिसके चलते आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयाम छू रहा है उसमें हमारे श्रमिक भाई बहनों का अतुल्य योगदान है, उनके विकास के लिए सरकार लगातार काम करती रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर एक बार फिर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top