सीएम का एक्शन-सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक की बोतलों पर बैन

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत राज्य सरकार के सभी विभागों को प्लास्टिक की बोतलें इस्तेमाल नहीं करने का आदेश देते हुए कहा गया है कि सभी सरकारी दफ्तर इको फ्रेंडली सामानों का इस्तेमाल करें।
शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य सरकार के सभी विभागों में प्लास्टिक की बोतलों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाते हुए सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश दिया है कि वह इको फ्रेंडली सामानों का इस्तेमाल करें।
मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि सभी बैठकों एवं कार्यक्रमों में कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी उत्पादों का अनिवार्य रूप से उपयोग किया जाए, नंदनी डेरी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन का हिस्सा है और यह एक सरकारी कंपनी है।
मुख्यमंत्री का मानना है कि सरकारी कंपनी का सामान इस्तेमाल करने से जहां आम जनमानस की सरकारी कंपनी के उत्पादों के खरीदारी के प्रति दिलचस्पी बढ़ेगी, वहीं इससे सरकार की आय में भी इजाफा होगा।


