हालातों का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे सीएम उमर- बांध का गेट आज भी खुला

श्रीनगर। पाकिस्तान की ओर से जम्मू शहर एवं रीजन के अन्य जनपदों में की गई हमलों की नाकाम कोशिश के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री जम्मू जा रहे हैं।
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला अपने काफिले के साथ जम्मू की तरफ रवाना हुए हैं। उधमपुर के रास्ते होते हुए जम्मू जा रहे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला बृहस्पतिवार की रात जम्मू शहर और रीजन के अन्य जनपदों में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों नाकाम कोशिश के बाद उत्पन्न हुए हालातो का जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री के साथ सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों का अमला भी मौजूद है।
उधर रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलियार बांध का गेट, जिसे बृहस्पतिवार को खोला गया था वह शुक्रवार को भी खुला हुआ है। बीते दिन बगलियार बांध का एक गेट खोला गया था।
Next Story
epmty
epmty