मुख्यमंत्री आरोग्य मेला- डॉक्टर रहे गायब- मेले में पहुंचा सांड...

बहराइच। लगातार हो रही बारिश से विभिन्न स्थानों पर हो रहे जल भराव एवं अन्य कारणों की वजह से उत्पन्न हुई बीमारियों से पीड़ित लोगों को निजात दिलाने को लगाए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीज तो पहुंचे लेकिन इस दौरान डॉक्टर गायब रहे। कमरे में घुसे सांड ने जमकर मेले में उत्पात मचाया, इस दौरान मरीज बुरी तरह से सहमे रहे।
दरअसल रविवार को बहराइच के सुजौली स्थित पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया था, विभिन्न बीमारियों से जूझ रहे इलाके के लोग बड़ी संख्या में अपना इलाज कराने को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में पहुंचे थे।
कारीकोट न्याय पंचायत के अंतर्गत आने वाली सुजौली पीएचसी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने सवेरे चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों के कमरों का ताला खोला और वहां से चला गया।
दोपहर 1:00 तक चिकित्सक नहीं पहुंचे, बल्कि बड़ी संख्या में मरीज डाक्टरों का इंतजार कर वहां से मायूस होकर चले गए।
इसी बीच भागता हुआ आया सांड अस्पताल में सीएमओ की तरह मुआयना करने को चिकित्सक के कमरे में घुस गया और उसने इधर-उधर विचरण करते हुए अस्पताल में खूब तोड़फोड़ की।
सांड ने दफ्तर में रखें कागजात को भी अपना निवाला बनाने के लिए उन्हें खाना शुरू कर दिया। काफी देर तक उत्पात मचाने के बाद सांड खुद ही वहां से चला गया, जिससे लोगों ने राहत की साथ ली।
जबकि इससे पहले उत्पाद मचा रहे सांड को देखकर उनकी सांसे हलक के भीतर अटकी रह गई थी, मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो अब इधर से उधर शेयर किया जा रहा है।