CM योगी से मिलने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह

CM योगी से मिलने पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने पहुंचे।हालाकि यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि यह मुलाकात किस मुद्दे को लेकर है ।

जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व सांसद और कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने सीएम आवास 5 केडी पहुंच चुके हैं। बृजभूषण शरण के सीएम आवास पहुंचने से प्रदेश की राजनीति में नई चर्चाएं तेज हो गई हैं। बृजभूषण शरण सिंह पूर्वांचल की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं।

दरअसल, बीते कुछ महीनों में उन्होंने कई बार ऐसे बयान दिए हैं जिनसे उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अब मुख्यमंत्री से संभावित मुलाकात ने इन अटकलों को फिर से हवा दे दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top