राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान- एक मुस्लिम..

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान- एक मुस्लिम..
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जम्मू कश्मीर से राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें एक मुस्लिम कैंडिडेट का नाम भी शामिल है।

रविवार को जम्मू कश्मीर में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भगवा दल के नाम से विख्यात भारतीय जनता पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कैंडिडेटों के नाम का ऐलान कर दिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी की गई तीन उम्मीदवारों की सूची में गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा गया है।

उल्लेखनीय कि इलेक्शन कमिशन की ओर से राज्यसभा की चार सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की गई है।

जहां तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा में विधायकों की संख्याबल की बात है तो नेशनल कांफ्रेंस एवं कांग्रेस गठबंधन को विधायकों की संख्या के आधार पर तीन सीटों पर बढ़त हासिल है, जबकि भारतीय जनता पार्टी को एक सीट पर बढ़त प्राप्त है।

इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची में तीन नाम शामिल करके राज्यसभा चुनाव की लड़ाई को और अधिक दिलचस्प बना दिया है। अब इस बात की संभावना जताई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी अपने उम्मीदवारों के लिए विधायकों का समर्थन जुटाने हेतु अन्य दलों के विधायकों को लुभाने की दौड़ धूप शुरू करेगी।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top