राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत- अब ऐसे लोगों का अपने आप जुडेगा नाम

राशन कार्डधारकों को बड़ी राहत- अब ऐसे लोगों का अपने आप जुडेगा नाम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी गई है। अब शादी के बाद लड़कियों को अपने मायके से ससुराल जाने पर राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाने के लिए दौड़ धूप नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि राशन कार्ड में उनका नाम अपने आप जुड़ जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से राज्य के राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत भरी सुविधा दी गई है। अब शादी के बाद लड़कियों को मायके से ससुराल जाने पर वहां के राशन कार्ड में अपना नाम जुड़वाने को दौड़ धूप नहीं करनी पड़ेगी, बल्कि मायके के राशन कार्ड से नाम हटाने की प्रक्रिया के दौरान नए पते पर उसका नाम वहां के राशन कार्ड में दर्ज हो जाएगा। विभाग की ओर से की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत नाम जोड़ते वक्त इस बात को नहीं देखा जाएगा कि संबंधित गांव, कस्बे या मोहल्ले में यूनिट का निर्धारित कोटा खाली है अथवा नहीं।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार का खाद्य विभाग अपने सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव करने जा रहा है। उत्तर प्रदेश में अधिकतम 15.3 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। आमतौर पर देखा गया है कि लड़कियों की शादी के बाद मायके वाले राशन कार्ड से अपनी बेटी का नाम तो हटवा देते हैं, लेकिन ससुराल वालों को घर आई बहू का नाम राशन कार्ड में जुड़वाने को खासी दौड़ धूप करनी पड़ती है।

इसके लिए ससुराल वाले विभाग के चक्कर काटते रहते हैं और अंत में उन्हें यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि जब यूनिट खाली होगी तब नाम शामिल कर लिया जाएगा। अब सॉफ्टवेयर में किये जा रहे बदलाव के बाद जैसे ही शादी होने के पश्चात लड़की का नाम राशन कार्ड से हटाने के लिए आवेदन किया जाएगा। उसी समय सॉफ्टवेयर उसका नया नाम पता पूछेगा। आधार कार्ड में नया पता संशोधित कराकर या ससुराल में परिवार रजिस्टर में नाम जुड़वा कर इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा किया जा सकेगा। इसके बाद बहू का नाम नए पते पर राशन कार्ड में जुड़ जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top