यूपी सरकार का बड़ा फैसला - इस दिन रहेगी छुट्टी जानिए कब और क्यों

यूपी सरकार का बड़ा फैसला - इस दिन रहेगी छुट्टी जानिए कब और क्यों

लखनऊ। लोकतंत्र के इस पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के मतदाताओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी में काम कर रहे बिहार के मतदाताओं को मतदान के दिन सवैतनिक अवकाश मिलेगा। यह निर्णय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है ताकि कोई भी मतदाता अपने अधिकार से वंचित न रह सके। बिहार में 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने बिहार के मतदाताओं को राहत देते हुए एक अहम घोषणा की है। बिहार में मतदान के दिन, उत्तर प्रदेश में कार्यरत बिहार के मतदाताओं को सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार ने कहा है कि यह फैसला भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के दिशा-निर्देशों के अनुसार लिया गया है, ताकि बिहार के श्रमिक, कर्मचारी और प्रवासी मतदाता अपने गृह क्षेत्र में जाकर मतदान कर सकें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह आदेश सभी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और निजी संस्थानों को जारी किया गया है। इससे लाखों प्रवासी बिहारियों को लोकतंत्र में अपनी भागीदारी निभाने में आसानी होगी।

सरकार का कहना है कि लोकतंत्र में प्रत्येक नागरिक का मत अमूल्य है और हर व्यक्ति को मतदान करने का अवसर मिलना चाहिए। इस निर्णय से बिहार के उन लोगों को राहत मिलेगी जो उत्तर प्रदेश, विशेषकर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे औद्योगिक व शहरी क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top