रेवंत रेड्डी सरकार में अजहरुद्दीन बने पहले मुस्लिम मंत्री-ग्रहण की शपथ

रेवंत रेड्डी सरकार में अजहरुद्दीन बने पहले मुस्लिम मंत्री-ग्रहण की शपथ
  • whatsapp
  • Telegram

हैदराबाद। राजभवन में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व क्रिकेटर एवं मौजूदा एमएलसी मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई है।

शुक्रवार को पूर्व क्रिकेटर एवं एमएलसी मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्री बनाया गया है।

राजभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई है। राज्य की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले मंत्री बनाए गए अजहरुद्दीन को लेकर माना जा रहा है कि इस मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीट पर 30% मुस्लिम मतदाता है, जिसके चलते अजहरुद्दीन की राज्य कैबिनेट में एंट्री से कांग्रेस को फायदा मिलेगा।


अजहरुद्दीन के मंत्री बनने के बाद अब रेवंत रेड्डी सरकार की कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 16 हो गई है, जबकि राज्य में अधिकतम 18 मंत्री हो सकते हैं।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top