छांगुर को जेल भिजवाने वाले मुंशी पर अटैक- कब तक रहेगी बाबा की सरकार

बलरामपुर। धर्मांतरण के मास्टर माइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के गुर्गों ने हरजीत कश्यप पर जानलेवा हमला किया है। अटैक का शिकार हुआ हरजीत छांगुर का मुंशी रह चुका है जो अब एंटी टेररिस्ट स्क्वायड का गवाह है।
एंटी टेररिस्ट स्क्वायड के गवाह हरजीत कश्यप पर जानलेवा हमले किए जाने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अटैक से बुरी तरह डरा अर्जित कश्यप भूमिगत हो गया है।
हरजीत ने छांगुर बाबा के प्रभाव और दबाव में आकर धर्म परिवर्तन कर लिया था। उसने ही छांगुर के धर्मांतरण मॉडयुल और विदेशी सिंडिकेट एवं फंडिंग का खुलासा करते हुए बताया था कि 3 जुलाई को उसने वापस हिंदू धर्म अपनाया था।
उसने पुलिस में छांगुर के खिलाफ भी बयान दिया था इसके बाद छांगुर के गुर्गों ने अंजाम भुगतने की हरजीत को धमकी दी थी।
हरजीत कश्यप ने बताया है कि आरोपी बयान बदलने का दबाव बना रहे हैं और उसे ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं।
तीनों आरोपियों ने हरजीत कश्यप से कहा है कि पाकिस्तान में रहते हो और मुसलमानो से बगावत करते हो इसका अंजाम तुम लोगों भुगतना पड़ेगा।
जब योगी आदित्यनाथ सरकार जाएगी तब सारे हिंदुओं का हिसाब किया जाएगा।