मंत्री के विवादित बयान के बाद अब फिसली डिप्टी CM की जुबान- बोले सेना..

मंत्री के विवादित बयान के बाद अब फिसली डिप्टी CM की जुबान- बोले सेना..

भोपाल। पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक की अगवाई करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर जनजातीय कार्य मंत्री की ओर से दिए गए बयान के बाद अब मध्य प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर की जुबान फिसल गई है। प्रधानमंत्री और सेना को लेकर दिए बयान में डिप्टी सीएम ने सेना को लेकर कहा है कि वह प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।

शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा का जबलपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री एवं सेना को लेकर दिया गया एक विवादित बयान सामने आया है।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर के बयान को लेकर हमलावर हुई कांग्रेस का कहना है कि जगदीश देवड़ा ने सेना को लेकर कहा है कि वह प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है।

दरअसल मध्य प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहेंगे और पूरा देश.. देश की वह सेना.. वह सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है। उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है।

उन्होंने जो जवाब दिया है उसकी जितनी सराहना की जाए जितना कहा जाए एक बार उनके लिए जोरदार तालियां बजाकर स्वागत करिए।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा के इस बयान को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि इस देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री मोदी के चरणों में नतमस्तक है। मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा यह सेना के शौर्य पराक्रम का घोर अपमान है।

Next Story
epmty
epmty
Top