मंत्री के बाद अब देवड़ा कुलस्ते के बयान का भी विरोध- मंत्री की.....

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान के बाद अब डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा और सांसद कुलस्ते भी अपने विवादों को लेकर चारों तरफ से घिर गए हैं। इन तीनों नेताओं के साथ बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम शुरू किए हैं।
शनिवार को इंदौर में कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से लगातार दिए जा रहे विवादित बयानों के बावजूद इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर मुंह पर ताला लगाकर उनकी आंखों पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया है।

उधर रतलाम में हंगामा करने वाली महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह की फोटो पर चूड़ियों का हार चढ़ाया है।
राज्य में डिप्टी चीफ मिनिस्टर जगदीश देवड़ा के पोस्टर जलाए गए हैं। मंत्री विजय शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस विधायक अब सेना के सम्मान में दोपहर बाद भोपाल में तीनों सेना अध्यक्षों को सलामी देंगे।