हेलीकॉप्टर हादसे के बाद केदारनाथ हेली सेवा पर ब्रेक- सीएम ने..

हेलीकॉप्टर हादसे के बाद केदारनाथ हेली सेवा पर ब्रेक- सीएम ने..

उत्तरकाशी। गंगनानी से आगे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना के बाद केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवा पर ब्रेक लगा दिया गया है। हेलीकॉप्टर हादसे के बाद गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ जाने वाली हेलीकॉप्टर सेवा रोक दी गई है। मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे पर गहरा दुख जताया है।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर की गई पोस्ट में लिखा है कि उत्तरकाशी के गंगानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ तथा जिला प्रशासन की टीम में तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है।

उन्होंने इस हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में घायल हुए लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश पर शासन को दिए हैं और कहा है कि इस संबंध में मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top