RCB जीत के जश्न में 11 की मौत- CM डिप्टी CM के खिलाफ FIR दर्ज

बेंगलुरु। दारू का निर्माण करने वाली कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न में मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत और तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों के घायल होने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री और डिप्टी चीफ मिनिस्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 106 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है, इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
बृहस्पतिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार विजेता बनने की खुशी में बुधवार को मनाया गया जश्न बड़े हादसे में तब्दील हो गया था। विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में चिन्ना स्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल हुए तकरीबन आधा सैकड़ा लोगों का अभी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

11 लोगों की मौत और घायलों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने बेंगलुरु के कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार और क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने आईपीसी की धारा 106 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।