बच गई गोपाल कांडा की विधायकी- गीतिका सुसाइड केस में बरी

बच गई गोपाल कांडा की विधायकी- गीतिका सुसाइड केस में बरी

नई दिल्ली। राजधानी की राउज एवेन्यू कोर्ट ने हरियाणा के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस मामले में एमएलए गोपाल कांडा को बरी डिक्लेअर किया है। गृह राज्य मंत्री रह चुके गोपाल कांडा इस मामले में मुख्य आरोपी थे।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट की ओर से हरियाणा के बहुचर्चित एयर होस्टेस गीतिका सुसाइड केस मामले में सुनाये गये बडे फैसले में मुख्य आरोपी होना बताए जा रहे एमएलए गोपाल कांडा को बरी डिक्लेअर किया है।


बरी किए गए एमएलए गोपाल कांडा इस मामले में मुख्य आरोपी थे। हरियाणा के गृह राज्य मंत्री रह चुके गोपाल कांडा इस मामले में 18 महीने जेल में रह चुके हैं। 11 साल बाद आए इस फैसले पर जब मीडिया कर्मियों द्वारा उनसे प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने केवल हाथ जोड़ें और अपने मुंह से बतौर प्रतिक्रिया एक भी शब्द नहीं निकाला। हालांकि बाद में मीडिया से बात करते हुए बरी हुए गोपाल कांडा ने कहा है कि मेरे खिलाफ पहले से ही एक भी सबूत या कुछ अन्य नहीं था। यह सिर्फ और सिर्फ बनाया गया मामला था। कोर्ट ने आज अपना फैसला दे दिया है जो सभी के सामने है।

epmty
epmty
Top