रेप मामले में पूर्व JDS सांसद दोषी करार-रेवन्ना रोते निकला बाहर

रेप मामले में पूर्व JDS सांसद दोषी करार-रेवन्ना रोते निकला बाहर
  • whatsapp
  • Telegram

बेंगलुरु। स्पेशल अदालत ने जनता दल सेक्युलर के पूर्व सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री रहे एचडी देवेगौड़ा के पोते को नौकरानी से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया है। शनिवार को सुनाई जाने वाली सजा को लेकर रेवन्ना रोते हुए अदालत से बाहर निकला।

शुक्रवार को बेंगलुरु की स्पेशल अदालत ने देश के प्रधानमंत्री रहे एचडी देवेगौड़ा के पोते एवं जनता दल सेक्युलर के सांसद रहे प्रज्वल रेवन्ना को घरेलू नौकरानी के साथ बलात्कार करने के मामले में दोषी करार दिया है।

प्रज्वल रेवन्ना के परिवार के फार्म हाउस में काम करने वाली एक महिला ने पिछले साल के अप्रैल महीने में पूर्व सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।


महिला ने पूर्व प्रधानमंत्री के पोते रेवन्ना पर 2021 से बार-बार अपने साथ रेप होने और किसी को भी घटना के बारे में बताने पर वीडियो लीक करने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

शुक्रवार को दोषी करार देने वाली अदालत ने 18 जुलाई को इस मामले को लेकर सुनवाई पूरी कर ली थी। हालांकि उस दिन कुछ स्पष्टीकरण की जरूरत का हवाला देते हुए अदालत ने 30 जुलाई तक के लिए फैसला टाल दिया था।

शुक्रवार को जेडीएस के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को अदालत ने मेड से रेप मामले में दोषी करार दिया है। कोर्ट का फैसला आने के समय रेवन्ना भावुक दिखाई दिया और अदालत से बाहर निकलते समय रो पड़ा।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top