पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

पालनपुर। गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग्स के एक मामले में 20 साल की कैद और दो लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

पालनपुर की एडिशनल एंड सेशन कोर्ट ने पूर्व आईपीएस अधिकारी को ड्रग्स के एक मामले में अलग-अलग धाराओं के तहत सजा सुनाई। अदालत ने एनडीपीएस मामले में 20 साल की कैद और दो लाख रुपए का दंड भी लगाया है। दंड न भरने पर एक साल की अतिरिक्त कैद होगी।

उल्लेखनीय है कि यह मामला 1996 में राजस्थान के एक वकील का है, जिन्हें पालनपुर के एक होटल में 1.15 किलोग्राम अफीम रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। जब भट्ट जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर थे।

Next Story
epmty
epmty
Top