राम मंदिर का विरोध करने वाली कांग्रेस नेता की बेटी के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के विरोध में तीन दिन का उपवास रखने वाली कांग्रेस नेता मनीष शंकर अय्यर की बेटी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजधानी दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के वकील एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अजय अग्रवाल की ओर से राजधानी दिल्ली के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शनिवार की देर शाम शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के खिलाफ विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी थी।
सुप्रीम कोर्ट के वकील अजय अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने 20 जनवरी एवं अन्य तारीखों में फेसबुक यूट्यूब तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक गंभीर आपत्तिजनक बयान पोस्ट किया है।
इस बाबत अधिवक्ता की ओर से पुलिस को कुछ क्लिप भी सौंपी गई है जिसके आधार पर कांग्रेस नेता की बेटी के खिलाफ धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और आईपीसी की अन्य धाराओं तथा अन्य कृतियों के तहत एक प्राथमिक की दर्ज करने की डिमांड की गई थी।
पुलिस अब इस संबंध में मुकदमा कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।