हिजाब पर विवाद-हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी- फैसला रखा सुरक्षित

हिजाब पर विवाद-हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी- फैसला रखा सुरक्षित

नई दिल्ली। शिक्षण संस्थानों के भीतर कर्नाटक में हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद के बीच उच्च न्यायालय की ओर से इस मामले से जुड़ी सभी याचिकाओं को लेकर सुनवाई पूरी कर ली गई है। हाईकोर्ट की पूर्ण पीठ ने सुनवाई पूरी होने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है। उम्मीद की जा रही है कि उच्च न्यायालय इस मामले को लेकर अगले सप्ताह की शुरुआत में अपना फैसला सुना सकता है।

शुक्रवार को शिक्षण संस्थानों के भीतर हिजाब पहनने को लेकर चल रहे विवाद में दाखिल की गई सभी याचिकाओं की सुनवाई को पूरी कर लिया गया है। सुनवाई के दौरान सभी पक्षों के अधिवक्ताओं की ओर से अपनी दलीलों को अदालत के सामने रखा गया, जिनके आधार पर अब न्यायालय की ओर से अपना फैसला तय करते हुए उसे सुनाया जाएगा। हालांकि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ऋतुराज अवस्थी की अध्यक्षता वाली पीठ ने सभी अधिवक्ताओं को अपनी अंतिम दलीलें यानी फाइनल इनपुट अगले 2 दिन के भीतर लिखित में देने का आदेश दिया है। इससे पहले पीठ की ओर से सभी दलीलों को शुक्रवार तक खत्म करने के लिए कहा गया था जिससे कि इस मामले का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके।

epmty
epmty
Top