रेप पीड़िता का जंतर मंतर पर प्रदर्शन- BJP जिंदाबाद के नारो से मां बेहोश

रेप पीड़िता का जंतर मंतर पर प्रदर्शन- BJP जिंदाबाद के नारो से मां बेहोश

नई दिल्ली। हाईकोर्ट की ओर से भाजपा विधायक रहे कुलदीप सेंगर को जमानत दिए जाने के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंची उन्नाव रेप पीड़िता के सामने एक व्यक्ति द्वारा बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इसका विरोध करते हुए रेप पीड़िता की मां बेहोश हो गई।

रविवार को राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर उन्नाव की रेप पीड़िता अपनी माता के साथ विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंची।

इस दौरान इकट्ठा हुई भीड़ के बीच मौजूद एक व्यक्ति जब बीजेपी जिंदाबाद के नारे लगाने लगा तो रेप पीड़िता की मां ने इसका विरोध किया। इसके बाद रेप पीड़िता की मां के बेहोश हो जाने से मौके पर अफरा तफरी की मच गई।

उन्नाव रेप पीड़िता की मां ने इस दौरान आरोपी पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के लिए फांसी की मांग उठाई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top