दसवीं के छात्र की हत्या मामले में चार निलंबित तीन टीचरों से पूछताछ

नई दिल्ली। राजधानी के सेंट कोलंबा स्कूल के दसवीं के स्टूडेंट की आत्महत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन टीचरों को आज पूछताछ के लिए बुलाया है, जबकि दो टीचरों से रविवार को पूछताछ की जा चुकी है।
सोमवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी के सेंट कोलंबा स्कूल के दसवीं के स्टूडेंट शौर्य की आत्महत्या के मामले में बुलाये गए स्कूल के तीन टीचरों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस छात्रों से भी बातचीत कर मानसिक प्रताड़ना के आरोपों की जांच कर रही है।
सुसाइड करने वाले स्टूडेंट शौर्य के पिता ने आरोप लगाया है कि स्कूल की एक शिक्षिका ने शौर्य को ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने की धमकी दी थी और क्लास में धक्का देने के अलावा उसका मजाक भी उड़ाया था।
इससे पहले रविवार को भी पुलिस द्वारा दो टीचरों से पूछताछ की गई थी। मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अभी तक चार टीचरों को निलंबित किया जा चुका है।


