मुख्य सूचना आयुक्त बने रिटायर्ड आईएएस को राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

मुख्य सूचना आयुक्त बने रिटायर्ड आईएएस को राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त बने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है।

सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए गए सादे समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजकुमार गोयल को देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में पद एवं गोपनेता की शपथ ग्रहण कराई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में पिछले दिनों गठित किए गए तीन सदस्यीय पैनल ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी राजकुमार गोयल की देश के अगले मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में सिफारिश की थी।

वर्ष 1990 बैच के आईएएस अधिकारी रहे राजकुमार गोयल अरुणाचल प्रदेश गोवा मिजोरम यूनियन टेरिटरी के डर के अधिकारी है, वह इसी साल 31 अगस्त को कानून और न्याय मंत्रालय के अधीन आने वाले न्याय विभाग के सचिव के पद से सेवा निवृत हुए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top