प्रदूषण खत्म करने में विफल मंत्री ने मांगी माफी-AAP पर फोड़ा

नई दिल्ली। राजधानी में प्रदूषण को खत्म करने में पूरी तरह से विफल रहे मंत्री ने इसके लिए माफी मांगते हुए अपनी असफलता का ठीकरा राज्य की पूर्ववर्ती आप सरकार पर फोड़ दिया है। इसके साथ ही मंत्री ने कांग्रेस पर भी अपना निशाना साधा है।
मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर पूरी तरह लगाम लगाने में विफल रहने पर पब्लिक से माफी मांगते हुए कहा है कि केवल 8- 9 महीने के अंदर किसी भी सरकार के लिए ऐसा कर पाना संभव नहीं है।
सरकार से बाहर रहते समय सत्तारूढ़ सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए खुद को ज्यादा काबिल बताने वाले पर्यावरण मंत्री ने अपनी असफलता का ठीकरा आम आदमी पार्टी की सरकार पर फोड़ते हुए उसे जिम्मेदार बताया है और कांग्रेस पर भी अपना निशाना साधा है।
बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पर्यावरण मंत्री ने बताया है कि राजधानी के प्रदूषण में कमी लाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। इनमें केवल bs6 गाड़ियों को ही राजधानी में एंट्री देने और बिना पीयूसी सर्टिफिकेट फ्यूल पर पाबंदियां भी शामिल है।
इस दौरान पर्यावरण मंत्री ने दिल्ली वालों से माफी मांगते हुए कहा है कि उनकी सरकार हर दिन राज्य के एक्यूआई में कमी लाने में कामयाब हो रही है, लेकिन पूरी तरह इतनी जल्दी खत्म करना किसी सरकार के लिए संभव नहीं है।
अपनी असफलता का ठीकरा राज्य की पूर्ववर्ती सरकारों पर फोड़ते हुए पर्यावरण मंत्री ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण की बीमारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की पुरानी सरकारों की देन है। उन्होंने दोनों पार्टियों को एक साथ निशाने पर लेते हुए कहा है कि 10- 11 साल की आम आदमी पार्टी की बीमारियां और 15 साल की कांग्रेस की बीमारी है।
उन्होंने कहा है कि जो राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज मास्क लगाकर बातें कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पिछले साल आपके मास्क कहां थे? पिछले साल इससे भी ज्यादा प्रदूषण था और दिन भी ज्यादा गंदे थे।


