बंगलादेशियो की धरपकड़ जारी- पकड़े गए 92 बांग्लादेशी नागरिक

बंगलादेशियो की धरपकड़ जारी- पकड़े गए 92 बांग्लादेशी नागरिक

नई दिल्ली। राजधानी में रह रहे 92 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। यह सभी अवैध तरीके से राजधानी में अपना डेरा डालकर रह रहे थे।

बुधवार को दिल्ली पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत राजधानी में रह रहे 92 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक 26 दिसंबर 2024 से लेकर अभी तक 142 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया जा चुका है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पिछले साल से ही राजधानी दिल्ली में अवैध प्रवासियों की धर पकड़ जारी है और पुलिस लगातार अवैध रूप से राजधानी में रह रहे लोगों की धरपकड़ कर रही है। बुधवार को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ का यह अभियान सरोजिनी नगर, किशनगढ़, सफदरजंग एनक्लेव, बसंत कुंज उत्तर और दक्षिण, कापसहेड़ा, पालम गांव, दिल्ली छावनी और सागरपुर जैसे क्षेत्रों में चलाया गया था। जहां से 92 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि इस मामले में अब आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top