6 साल के बच्चे पर पिटबुल अटैक- नोंचने पर कटकर नीचे गिरा कान

6 साल के बच्चे पर पिटबुल अटैक- नोंचने पर कटकर नीचे गिरा कान

नई दिल्ली। घर के भीतर से अचानक से निकलकर आए पिटबुल ने 6 साल के बच्चे को हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस हमले में कुत्ते के काटने से बच्चे का कान कटकर नीचे गिर गया। सिर, चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म खाने वाले बच्चे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में घर के अंदर से अचानक निकलकर आए पिटबुल डॉग के 6 साल के बच्चे पर अटैक का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। पीड़ित परिवार के मुताबिक पिटबुल का शिकार हुआ 6 साल का बच्चा अपने बड़े भाई के साथ गली में बॉल खेल रहा था, इसी दौरान उनकी बॉल पड़ोसी के घर की तरफ चली गई, बच्चा जब उसे लेने जा रहा था तभी मकान के अंदर से निकलकर आए पिटबुल ने उसके ऊपर अटैक कर दिया।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर के अंदर से निकलकर आया पिटबुल सीधे बच्चे की तरफ दौड़ा, इस दौरान एक महिला ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह काबू में नहीं आया। पिटबुल अटैक कर बच्चों को नीचे गिरा देता है और हमला कर उसे जब बुरी तरह काटता है तो बच्चे का दाहिना कान कटकर अलग हो जाता है। बच्चे को बुरी तरह से जख्मी हालत में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top