रेल यात्रियों को महंगाई का गिफ्ट- रेलवे बढ़ा दिया किराया
नई दिल्ली। रेल यात्रियों को महंगाई का गिफ्ट देते हुए रेलवे ने ट्रेनों का किराया बढ़ा दिया है। अब नॉन एसी कैटेगरी में 500 किलोमीटर से ज्यादा के सफर पर पैसेंजरों को₹10 ज्यादा का खर्च करना पड़ेगा।
रविवार को रेलवे की ओर से किराया बढ़ाने की घोषणा करते हुए पैसेंजरों को महंगाई का गिफ्ट दिया गया है। रेल यात्रा करने वालों की जेब अब और ज्यादा ढीली करने के लिए रेलवे ने जनरल, स्लीपर और एसी श्रेणी में यात्रा करने वाले लोगों के लिए किराए में बढ़ोतरी कर दी है।
रेलवे की ओर से बताया गया है कि किराए की नई दरें 26 दिसंबर से लागू की जाएगी। मिल रही खबरों के मुताबिक रेलवे की ओर से फिलहाल पैसेंजर रेल गाड़ियों के टिकट के दामों में इजाफा नहीं किया गया है।
मेल, एक्सप्रेस और नॉन एसी कैटेगरी में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराए की बढ़ोतरी की गई है। इस हिसाब से 500 किलोमीटर पर अब पैसेंजर को ₹10 ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।


