बच्चों को मिली राहत- 17 दिसंबर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

बच्चों को मिली राहत- 17 दिसंबर से स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। देशभर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का असर अब लोगों पर साफतौर से दिखाई देने लगा है। घने कोहरे ने जहां जनजीवन को प्रभावित किया है, वही नौनिहालों को भी ठंड ने बुरी तरह से ठिठुराकर रख दिया है। बच्चों को ठंड से बचाने की कवायद शुरू करते हुए कई राज्यों में छुट्टियां घोषित कर दी गई है।

मंगलवार को देश के कई राज्यों में अलग-अलग कारणों की वजह से 17 दिसंबर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है। तेलंगाना सरकार की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक राज्य में वीआरओ भर्ती परीक्षा के चलते राज्य के कई स्कूलों में 17 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

जम्मू कश्मीर में भी 17 दिसंबर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान करते हुए कहा गया है कि विंटर जोन में आने वाले सभी स्कूल पूरे दिसंबर महीने के लिए बंद रहेंगे।

उधर केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश और खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रभावित जनपदों के स्कूलों को बंद करने की घोषणा की गई है।

स्कूलों में छुट्टी होने की घोषणा होते ही बच्चों ने भारी राहत महसूस की है। अभिभावकों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टियां घोषित होने से काफी सुकून मिला है।

खराब मौसम में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावकों की चिंता कम हुई है और शिक्षकों को भी कुछ समय के लिए स्कूल जाने से आराम मिला है।

Next Story
epmty
epmty
Top