सिर में गोली लगने से युवक की मौत- बाग में मिली लाश से इलाके में हड़कंप

मुरादाबाद। सिर में गोली लगने से युवक की मौत हो गई है, जंगल स्थित बाग में लाश के नजदीक तमंचा पडा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है? पुलिस इस बाबत अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
बुधवार की सवेरे तकरीबन 10:00 बजे जनपद मुरादाबाद के कुंदरकी कस्बे के नजदीक स्थित बाग में लोगों ने जब एक युवक की लाश पड़ी हुई देखी तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। युवक के सिर में गोली लगी हुई थी, जिसकी पहचान कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान के रहने वाले अजीम के रूप में की गई है जो कुंदरकी कस्बे में सैलून चलाता था।
अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि युवक ने आत्महत्या की है अथवा उसकी हत्या की गई है? पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं को लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं।