बाइक धोने के विवाद में महिला का मर्डर- चौकी इंचार्ज व सिपाही सस्पेंड

बिजनौर। बाइक धोने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने दीवार कूदकर घर में पहुंचते हुए बर्तन धो रही महिला का मर्डर कर दिया। मामले को लेकर हुए हंगामे के बाद घटना के सिलसिले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के गाजी वाला मोहल्ले में बाइक धोने को लेकर हुए विवाद के बाद पड़ोसियों ने दीवार कूदकर उस समय बर्तन धो रही 35 वर्षीय जुबेदा की हत्या कर दी, जब उसके दोनों बच्चे तोहिद और नूरसबा स्कूल में गए हुए थे और महिला का पति तवक्कल भी काम पर गया हुआ था।

बताया जा रहा है कि घर के भीतर मौजूद महिला जुबेदा जब बर्तन धो रही थी तो छोटी दीवार कूद कर घर में प्रवेश करने वाले हमलावरों ने जुबेदा के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर पड़ोसी हाजरा, बेटे कलाम, अमन, समीर और उनके चचेरे भाई भूरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने मर्डर के इस मामले में लापरवाही बरतने की वजह से चौकी इंचार्ज और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।