चोरी की गई दो भैंसों के साथ दो चोर लगे हाथ- चकमा देकर दो हुए फरार

बिजनौर। चोरी की गई दो भैंसों को छोटा हाथी में लादकर पशु पैंठ में ठिकाने लगाने के लिए ले जाते समय दो चोर दबोच लिए गए हैं, इस दौरान दो आरोपी भागने में कामयाब रहे हैं। पकड़े गए चोरों के कब्जे से पशुपालकों के घरों से चोरी की गई दो भैंस बरामद की गई है।
बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर में रहने वाले राजकुमार और राहुल की दो भैंस बदमाश शनिवार की रात चोरी करके फरार हो गए थे। चोरी हुई भैंसों की टोह लेने में लगे पशु मालिकों को बीते दिन सूचना मिली कि उनके पशुओं को टाटा मैजिक में लादकर किरतपुर पशु बाजार में बेचने के लिए ले जाया जा रहा है।

मामले की सूचना मिलते ही पशु मालिक सीधे पुलिस के पास पहुंचे और भैंस चोरों को पकड़ने में मदद मांगी। पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे पशु मालिकों ने भैंसों के बाजार पहुंचने से पहले ही दो चोरों को पकड़ लिया।
इस दौरान दो आरोपी मौके से भाग जाने में कामयाब रहे। पुलिस ने चोरी किए गए पशुओं के साथ गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया।
सिविल लाइन चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बबलू कुमार के अनुसार पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। फरार हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।