गोली मारकर पत्नी की हत्या- पड़ोसी की छत पर चढ़ा पति लहरा रहा तमंचा

रामपुर। खाना बनाने के दौरान पति ने तमंचे से गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद वह पड़ोसी के मकान की छत पर चढ़कर तमंचा लहराने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस घेराबंदी कर पत्नी का मर्डर करके छत पर चढ़े आरोपी को पकड़ने की दौड़ धूप कर रही है।
जनपद के सैफनी के रायपुर माजरा गांव में रहने वाले रामवीर ने चूल्हे पर खाना बना रही 35 वर्षीय पत्नी शीला के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी है।
पत्नी का केवल इतना कसूर था कि उसने गांव में रहकर खेती किसानी करने वाले अपने पति को खाने के लिए बुलाया था। इसी दौरान रामवीर ने शीला के सिर पर तमंचे से गोली चला दी, सिर में गोली लगने से महिला के सिर से खून का फव्वारा छूटा और उसकी मौत हो गई है।
इसके बाद पड़ोसी की छत पर चढ़ा पति तमंचा लहराने लगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को काफी गहमागहमी के बाद दबोच कर अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


