लूट के विरोध पर पति के सामने पत्नी का मर्डर-हाईवे पर बदमाशों ने..

बरेली। पूर्णागिरि से लौट रही महिला का बदमाशों ने लूट के विरोध में धारदार हथियारों से काटकर पति के सामने ही मर्डर कर दिया। इस दौरान पति की भी जमकर पिटाई की गई। मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए बदमाश महिला के जेवरात और पति से नगदी लूटकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव व्यूली का रहने वाला टेंट कारोबारी ओम शरण अपनी 35 वर्षीय पत्नी अमर वती के साथ बुधवार की देर रात पूर्णागिरि माता के दर्शन करने के बाद घर लौट रहा था। वजीरगंज मार्ग पर स्थित कंदरी मंदिर के पास पहुंचते ही मिले तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों ने हथियारों से आतंकित कर बाइक को रुकवा लिया। तमंचे की नोंक पर बदमाशों ने ओम शरण तथा उसकी पत्नी को बाइक से उतार दिया और बाइक की चाबी छीन ली।

बदमाशों ने जब अमरवती को अपने जेवर देने को कहा तो वह विरोध पर उतर आई। इस पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। ओम शरण ने जब अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की तो बदमाशों द्वारा उसे भी पीटा गया।
इसी दौरान एक बदमाश ने अमरवती पर हमला बोल दिया और सिर पर प्रहार करने के साथ चेहरे पर भी कई वार किए जिससे अमरावती लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने अमरवती के कानों में पड़े कुंडल, मंगलसूत्र और नगदी लूट ली। बदमाशों ने ओम शरण के पास मौजूद पैसे भी अपने कब्जे में कर लिए। लूट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

बदमाशों के जाते ही टेंट कारोबारी ने अपने साले तथा डायल 112 पर फोन करके मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल हुए दंपत्ति को आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गई, जहां डॉक्टरों ने अमरवती को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, एसपी साउथ अंशिका शर्मा के अलावा फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने साक्ष्य एकत्र करने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।